Left Banner
Right Banner

सिरोही में बाइक चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार…आरोपी के कब्जे से 10 मोटरसाइकिलें बरामद

सिरोही: आबूरोड शहर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात पर्दाफाश किया. जहां आज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में शातिर एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 मोटरसाइकिल बरामद की है.

आपको बता दें कि बाइक चोरी के मामले को लेकर देलदर के एक पीड़ित ने शहर थाने में रिपोर्ट दी थी. जिसके बाद एसपी डॉक्टर प्यारेलाल के निर्देश पर थाना अधिकारी हरचंद देवासी के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. टीम ने मिलकर आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले साथी आसपास ठिकानों पर भी गहनता से बाइकों की तलाश की और मुखबिर की मदद से पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी.

हाईवे पर नाकेबंदी के दौरान वीर बाबा मंदिर के पास से एक चोरी की गई बाइक पुलिस ने बरामद की. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान अरविंद ब्राह्मण निवासी मेहसाणा, गुजरात के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपी ने अलग- अलग स्थानों से कुल 10 बाइक चोरी करना स्वीकार किया है. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण में मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की जांच जारी है. 

Advertisements
Advertisement