जबलपुर में बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइकें बरामद…

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने शहर के अलग-अलग इलाकों से 10 दोपहिया वाहन चुराए हैं. इन सभी वाहनों को बेचने के लिए आरोपी ने दाऊद नगर रेलवे स्टेशन के खंडहर क्वार्टर में छिपा रखा था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 10 वाहन बरामद कर लिए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹9 लाख बताई जा रही है.

गोरखपुर थाना प्रभारी नितिन कमल और उनकी टीम 31 अगस्त 2025 की रात इलाके में गश्त कर रही थी. छोटी लाइन चौक के पास एक व्यक्ति को एक खड़ी मोटरसाइकिल से छेड़छाड़ करते देख, पुलिस को उस पर शक हुआ. पूछताछ करने पर वह घबराने लगा और भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.

गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम अमित सोनी उर्फ छोटू (34) बताया. वह गोहलपुर के शांतिनगर का रहने वाला है. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने 10 बाइक चोरी की बात कबूल की और बताया कि उसने इन सभी गाड़ियों को दाऊद नगर रेलवे स्टेशन के खंडहर क्वार्टर में छिपा रखा है. पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर सभी 9 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी बरामद कर ली.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला ने बताया कि अमित सोनी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. उसके खिलाफ ओमती थाने में 4 और ग्वारीघाट थाने में 3 मामले दर्ज हैं.

Advertisements
Advertisement