सुल्तानपुर: सुल्तानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सीओ लंभुआ रमेश के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने एक अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पिता-पुत्र सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों की 16 बाइकें बरामद हुई हैं.
सीओ रमेश के अनुसार, लंभुआ कस्बे में बुधवार और गुरुवार को लगातार दो बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई थीं. इसके बाद पुलिस टीम को सक्रिय किया गया और सूचनाएं इकट्ठी की गईं. पुलिस ने शाहगढ़ जंगल मोड़ के पास एक गैराज पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान हीरो होंडा स्प्लेंडर, टीवीएस और अपाचे जैसी 16 चोरी की बाइकें बरामद की गईं। पुलिस ने गैराज से देवी प्रसाद सोनकर (पुत्र झगडू), तेज बहादुर सोनकर (पुत्र देवी प्रसाद), राजेंद्र सोनकर (पुत्र सभाजीत सोनकर), सभी निवासी शाहगढ़ कुटिवा, थाना लंभुआ, और रोहित पाल (पुत्र रमेश पाल) निवासी शेरपुर पथरा, थाना खुटहन, जिला जौनपुर को गिरफ्तार किया.
सीओ ने बताया कि यह गिरोह भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. वे दिन में रेकी करते थे और फिर गाड़ियों को चुरा लेते थे. चोरी के बाद बाइकों को गैराज ले जाकर चेचिस नंबर मिटा देते थे या नंबर प्लेट बदल देते थे, और फिर उन्हें औने-पौने दामों पर बेच देते थे.