रीवा में बाइकर्स गैंग का कहर, 3 लूट की वारदातों को दिया अंजाम

रीवा: बुधवार को शहर में एक बाइकर्स गैंग ने दहशत फैला दी, जिसने तीन अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया. रीवा शहर सहित नौबस्ता पुलिस थाना क्षेत्रों में हुईं, जिनमें महिलाओं और एक दंपत्ति को निशाना बनाया गया. लुटेरों ने नकद, मोबाइल फोन और आभूषण सहित कीमती सामान लूट लिए. पहली घटना संजय गांधी अस्पताल में कार्यरत नर्स उषा साकेत जब अपनी ड्यूटी पर जा रही थीं, तब सतपुरा आईटीआई के पास एक पल्सर बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने उनका बैग छीन लिया.

बैग में नकद, एक मोबाइल फोन और अन्य सामान था. उषा के अनुसार, लुटेरे दुबले-पतले, सांवले रंग के युवा थे और आगे बैठे व्यक्ति ने अपना चेहरा ढंका हुआ था. बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी. दूसरी घटना सुबह करीब 7 बजे, जगदल निवासी सोनम कोरी जब पैदल जा रही थीं, तब बाईपास के पास लुटेरों ने उनका बैग छीन लिया. उनका मोबाइल फोन टूटा हुआ मिला और बैग बेला पुल के पास मिला, लेकिन नकद और आभूषण, जिसमें एक मंगलसूत्र भी शामिल था गायब थे.

तीसरी घटना शिक्षक संतोष श्रीवास्तव और उनकी पत्नी, आरती, जेपी स्कूल जा रहे थे, जब धौचत ढाबा के पास मोटरसाइकिल पर सवार लुटेरों ने आरती का बैग छीन लिया. बैग में नकद, आभूषण और एक मोबाइल फोन था. पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि इन घटनाओं में लुटेरों का हुलिया और बिना नंबर की पल्सर बाइक का इस्तेमाल पहले भी इस क्षेत्र में हुई लूट की वारदातों में है.

Advertisements
Advertisement