रीवा में सक्रिय बाइकर्स गैंग ने एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस बार लूट का शिकार एक स्टाफ नर्स बनीं, जो अपने पति के साथ परीक्षा देने रीवा से सतना जा रही थीं.
घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे सन एंड मून गार्डन के सामने हुई. बाइक सवार बदमाशों ने महिला के कंधे पर टंगा बैग छीनने की कोशिश की, और तब तक बैग नहीं छोड़ा जब तक महिला बाइक से गिर नहीं गई. गिरने के बाद बदमाश बैग लेकर फरार हो गए.
महिला और उनके पति की हेलमेट से जान बची. लेकिन गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन हेलमेट की वजह से उनके सिर में गंभीर चोट नहीं आई और उनकी जान बच गई. महिला को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी कंधे और पीठ पर गंभीर चोटें आईं.
पीड़िता मनोज कुमारी ने बताया कि वह सीधी जिले में स्टाफ नर्स हैं और ग्रुप फाइव की परीक्षा देने सतना जा रही थीं. उनके बैग में जरूरी दस्तावेज और परीक्षा का सारा रिकॉर्ड था, जिसे बदमाश ले गए.
यह घटना पिछले सप्ताह सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई एक समान लूट की वारदात से जुड़ी है. ढेका और पड़वा क्षेत्र में भी बाइक सवार बदमाशों द्वारा इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.