बिलासपुर जिले के खूंटाघाट डैम में मछली पकड़ने गए युवकों की नाव आंधी-तूफान के चलते अचानक पलट गई. इस हादसे में लोगों की मदद से एक युवक किसी तरह तैर कर बाहर निकल गया. SDRF की टीम दूसरे लापता युवक की तलाश करती रही. लेकिन, अंधेरा होने से सर्चिंग नहीं हो पाई. गुरुवार सुबह फिर तलाश शुरू हो गई है. घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है.
थाना प्रभारी और प्रशिक्षु IPS अजय कुमार ने बताया कि बुधवार शाम कुछ मछुआरे खूंटाघाट डैम में मछलियां पकड़ रहे थे. तभी अचानक तेज आंधी-तूफान से नाव डगमगाने लगी. हवा के दबाव के कारण डैम के बीच में लहरे उठने लगीं और मछली पकड़ रहे राहुल और पंकज निषाद की नाव पलट गई. जिसके बाद दोनों युवक पानी में डूबने लगे.
आसपास के लोगों ने नाव पलटते देख युवकों को बचाने की कोशिश की. लोगों की मदद से किसी तरह राहुल खुद को बचाकर डैम के किनारे पहुंच गया. वहीं, पंकज गहरे पानी में समा गया. इस दौरान लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस मौके पर पहुंच तो गई लेकिन, उपकरणों के अभाव में डैम में उतर नहीं सकी. इस बीच घटना की जानकारी SDRF की टीम को दी गई. जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर शाम को ही SDRF की टीम भी खूंटाघाट पहुंच गई.
बुधवार देर शाम तक SDRF के जवानों ने लापता युवक की तलाश की. लेकिन, अंधेरा होने के कारण जवानों को खोजबीन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद जवान वापस लौट गए. गुरुवार सुबह फिर से लापता युवक की तलाश शुरू की गई है.