बिलासपुर: तुंगन नाला पुल पर तेज बहाव में बही कार, 3 साल का मासूम लापता…8 लोगों की जान बची

बिलासपुर: गुरुवार रात करीब 8 बजे सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम झलमला के पास तुंगन नाला पुल पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, खम्हरिया निवासी मोहनलाल साहू अपनी पत्नी, बच्चों और रिश्तेदारों के साथ हरेली पर्व के अवसर पर उच्चभट्ठी के सिद्ध शक्ति पीठ शक्तिदाई मंदिर से दर्शन कर कार से लौट रहे थे. तुंगन नाला पुल पर उस समय लगभग 3 फीट पानी बह रहा था.

Advertisement

खतरे को नजरअंदाज कर पुल पार करने की कोशिश में उनकी कार पानी के तेज बहाव में बह गई. कार में सवार 9 लोगों में से 2 महिलाओं, 2 पुरुषों और 4 बच्चों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन मोहनलाल साहू का 3 वर्षीय बेटा तेजस साहू बहाव में बह गया. सूचना के बाद टीआई गोपाल सतपथी पुलिस टीम व 12 की टीम के साथ मौके पर पहुचे.

लेकिन रात के अंधेरे में न ही मासूम तेजस का पता चल पाया और न ही कार का पता चल पाया, हालांकि पुलिस व कुछ युवा ग्रामीणों ने नाला में तैरकर ढूंढने की कोशिश की. लेकिन पता नही चल सका. अब एसडीआरएफ की टीम बच्चे व कार को ढूढेंगे, पुलिस ने उम्मीद जताई कि सेलर एनीकट में मिलने की संभावना है.

Advertisements