बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए 3 दिन पहले कांग्रेस से नामांकन फॉर्म खरीदने वाले प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य विष्णु यादव ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में वे भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान विष्णु यादव के साथ बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के 30 से अधिक लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया.
भाजपा प्रत्याशी तोखनराम साहू की नामांकन रैली के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर पहुंचे हुए हैं. यहां उनकी मौजूदगी में विष्णु यादव ने भाजपा में प्रवेश किया. नामांकन रैली के बाद जगन्नाथ मंगलम में कार्यकर्ताओं को सीएम विष्णुदेव साय ने संबोधित भी किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि अब दो-दो विष्णु पार्टी के लिए काम करेंगे.
बता दें कि विष्णु यादव ने नामांकन फॉर्म खरीदने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि बार-बार उनके साथ अन्याय हो रहा है. एक बार उनका नाम घोषित हो जाने के बाद टिकट में बदलाव कर दिया जाता है. वे पूर्व में AICC के डेलिगेट रह चुके हैं.
बिलासपुर लोकसभा सीट से शुरू में विष्णु यादव को ही कांग्रेस से टिकट मिलने की चर्चा थी, लेकिन ऐन वक्त पर देवेंद्र यादव के नाम की घोषणा हो गई. इसके बाद से कांग्रेस में विरोध के स्वर सुनाई देने लगे. सबसे पहले पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष जगदीश कौशिक ने आमरण अनशन किया और इसके बाद विष्णु यादव कांग्रेस से नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंच गए. 2 दिन पहले पूर्व पार्षद अखिलेश चंद्र और प्रदीप वाजपेयी ने भी कांग्रेस से नामांकन फॉर्म खरीदा था.
विष्णु यादव की दावेदारी कितनी गंभीर थी, इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विष्णु के नाम पर ही बिलासपुर से यादव समाज को प्रतिनिधित्व देने का निर्णय कांग्रेस आलाकमान ने लिया था. खबर है कि इसके बाद ऊपर के स्तर पर लॉबिंग हुई और ये बात राहुल गांधी तक पहुंचाई गई कि देवेंद्र यादव 17 शहरी सीटों से अकेले जीतने वाले युवा नेता हैं. इसके बाद टिकट बदल दिया गया.
सोमवार को विष्णु यादव द्वारा बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से नामांकन फॉर्म खरीदने के बाद संगठन के कान खड़े हो गए थे. कांग्रेस की संवाद एवं संपर्क समिति के अगुवा धनेंद्र साहू ने बिलासपुर पहुंचकर संगठन के नेताओं के साथ कांग्रेस भवन में बैठक की थी. इसके बाद रात में विष्णु यादव से उनके घर पहुंचकर उन्हें मनाने का प्रयास भी किया था. हालांकि विष्णु यादव ने उनकी बात नहीं मानी और बीजेपी ज्वाइन कर लिया. बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को टिकट दिया है.
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में 2.60 लाख वोटर्स हैं. वहीं साहू समाज के 2.24 लाख वोटर होने का दावा किया जा रहा है. भाजपा ने पिछले 3 चुनावों से लगातार साहू समाज से लखनलाल साहू, अरुण साव (साहू) और वर्तमान में तोखनराम साहू को अपना उम्मीदवार बनाया. इसके पहले दिलीप सिंह जूदेव और उनके पहले पुन्नूलाल मोहले इस सीट से चुने गए.
कांग्रेस आलाकमान ने साहू समाज के टिकट काट के तौर पर यादव समाज से टिकट देने का निर्णय लिया था. शायद इसके पीछे यादव समाज के थोक वोट बैंक को अपने पक्ष में करने की रणनीति रही, लेकिन भिलाई विधायक को टिकट मिलने के बाद सियासी गलियारों में बाहरी यादव को टिकट देने की चर्चा गर्मा गई. भाजपा इसी बात का फायदा उठाना चाह रही थी और उसने रुष्ट चल रहे विष्णु यादव को अपने पाले में ले लिया.