राजधानी रायपुर में नक्सल नेटवर्क ऑपरेट करने वाले जग्गू को SIA ने सोमवार (29 सितंबर) को बिलासपुर के NIA कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 9 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इससे पहले उसे 3 दिन तक पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की गई।
SIA ने उसकी पत्नी और कोरबा में नक्सल नेटवर्क ऑपरेट करने वाले रामा किचाम को गिरफ्तार किया था। दरअसल, अर्बन नक्सल नेटवर्क को लेकर जांच एजेंसियां बेहद गंभीर है। यही वजह है कि SIA ऐसे संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों की निगरानी कर रही थी।
रायपुर में पकड़ाए थे नक्सल पति-पत्नी
24 सितंबर को रायपुर के चंगोराभाठा में छापेमारी कर SIA ने जग्गू उर्फ रमेश कुरसम और उसकी पत्नी कमला को गिरफ्तार किया। जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों पत्नी-पत्नी के शहरी नक्सल नेटवर्क ऑपरेट करने की भूमिका सामने आई।
लिहाजा, SIA ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी को NIA कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान जग्गू को तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया गया। जबकि, उसकी पत्नी को जेल भेज दिया गया।
तीसरे आरोपी की भी हुई गिरफ्तारी
पति-पत्नी से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी रामा किचाम को कोरबा से गिरफ्तार किया। जग्गू और उसकी पत्नी कमला का राम के साथ कनेक्शन था। इनके बीच पैसे के लेनदेन की भी बात सामने आई है। उसे भी NAI कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
SIA के वकील बोले- अहम जानकारियां जुटा रही एजेंसी
SIA की तरफ से सरकारी वकील दाऊराम चंद्रवंशी ने कोर्ट में पैरवी की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली दंपती से कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है। इसी वजह से रिमांड की मांग की गई थी, जिसे एनआईए कोर्ट ने मंजूरी दे दी है।
जग्गू से पूछताछ में शहरी नक्सली नेटवर्क की कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर एजेंसी आगे की जांच कर रही है। फिलहाल, जग्गू को 9 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।