बिलासपुर : पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 20 वर्षों से नशीली दवाओं की तस्करी में था लिप्त

बिलासपुर : बिलासपुर पुलिस ने एक प्रमुख अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 20 वर्षों से नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त था. आरोपी का नाम संजीव उर्फ सुच्चा सिंह है, और उसकी गिरफ्तारी पुलिस की सख्त कार्रवाई के तहत की गई.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, संजीव सिंह के खिलाफ सरकण्डा और थाना सिविल लाइन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था. वह लंबे समय से नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में शामिल था और पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. संजीव सिंह का नाम कई बार सामने आया था, जब पुलिस ने उसकी तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें बंटी गहेरवार की पत्नी अकांक्षा और पप्पू श्रीवास शामिल थे.

 

पुलिस ने आरोपी के बैंक अकाउंट और संपत्तियों की जांच की, जिसमें यह सामने आया कि वह पिछले दो दशकों से शहर में नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा था. पुलिस ने जबलपुर, नागपुर और दिल्ली में उसकी संपत्तियों का पता लगाया, जहां उसने दुकानें और जमीनें खरीदी थीं.

पुलिस ने जबलपुर में आरोपी को गिरफ्तार किया, जहां वह अपने संपत्तियों पर दुकान और मकान का निर्माण करवा रहा था. पूछताछ में उसने बताया कि वह 2005 से नशीली दवाओं की तस्करी कर रहा था और 2014 में पुलिस दबाव के कारण नागपुर चला गया था, जहां उसने तस्करी से प्राप्त पैसों से संपत्तियां खरीदीं.

पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह ने इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम की सराहना की और उचित ईनाम देने की घोषणा की.

Advertisements