बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर स्थित प्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर में पूजा करने आई एक महिला के पर्स से 8,000 रुपये की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, कोरबा निवासी रेखा सिंह अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं. पूजा के दौरान उन्होंने अपना पर्स गर्भगृह के किनारे रख दिया और भक्ति में लीन हो गईं. इसी बीच, एक अन्य महिला ने पूजा करने का नाटक करते हुए रेखा के पर्स से 8,000 रुपये निकाल लिए और आराम से वहां से निकल गई.
पूजा समाप्त होने के बाद जब रेखा सिंह दान देने के लिए अपने पर्स में रुपये देखने लगीं, तो उन्हें चोरी का पता चला. इसके बाद उन्होंने अपने पति के साथ रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिला की पहचान शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है.