बिलासपुर: नक्शे के खिलाफ बना तीन मंजिला निर्माण गिराया गया, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर नगर निगम ने पुराना बस स्टैंड स्थित महुआ होटल में अवैध निर्माण के खिलाफ मंगलवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई की। महक आहूजा, रामचंद्र लालचंदानी और दौलतराम चौधरी ने एक साल पहले नगर निगम से नक्शा पास करवाया था। लेकिन इन्होंने शर्तों के विपरीत निर्माण कर लिया।

Advertisement1

दौलतराम चौधरी ने पार्किंग और ओपन स्पेस की जगह पर भी निर्माण कर लिया था। स्वीकृत एक मंजिल की जगह तीन मंजिल बना ली थी। उन्होंने यहां विजय वाच नाम से दुकान भी शुरू कर दी थी। पहले दिन की कार्रवाई के दौरान दौलतराम दुकान बंद कर चले गए थे।

संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई

नगर निगम के बिल्डिंग आफिसर सुरेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को दुकान का ताला खुलवाया गया। इसके बाद बुलडोजर से अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। निगम के इंजीनियरों ने पहले नापजोख कर नोटिस दिया था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई।

 

Advertisements
Advertisement