धमाके से दहला बिलासपुर, पटाखा गोदाम में ऊंची-ऊंची लपटें देख डर गए लोग,

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई है. इससे लगातार धमाके हो रहे हैं.आस-पास के लोग दहशत फैल गई है. आग इतनी भयंकर है कि दमकल की कई गाड़ियां दो घंटे से आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. धमाकों के बीच बचाव कार्य में दमकल कर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आग की सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर है.इलाके मे रहने वाले लोगों ने हंगामा किया है उनका कहना है कि इस पटाखा गोदाम की प्रशासन को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन. कभी किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. जहां फैक्ट्री है वह रहवासी इलाका.

धमाकों के बीच राहत कार्य बन रहा चुनौती

इतने धमाकों के बीच राहत कार्य करने में दमकल कर्मियों को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. आग पर काबू पाने के लिए गोदाम की दीवार को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया. ताकि अंदर फंसे पटाखों तक पहुंचा जा सके

भारी मात्रा में रखे पटाखे

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार गोदाम के अंदर भारी मात्रा में पटाखे होने के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है। लगातार धमाकों के चलते आसपास के इलाकों को खाली करवाया गया है, और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। राहत कार्य जारी है।

Advertisements
Advertisement