बिलासपुर में जल्द ही इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन शुरू होने जा रहा है। ये बसें बिलासपुर जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी के कोनी स्थित सिटी बस टर्मिनल से संचालित होंगी। टर्मिनल पर 8 करोड़ रुपए की लागत से यात्री प्रतीक्षालय, रैन बसेरा, बच्चों का उद्यान और इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है।
बिलासपुर को पहले चरण में 25 बसें मिलेंगी। इनमें 34 सीटर 35 एयर कंडीशन्ड और 18 सीटर 15 एसी बसें शामिल हैं। बाकी बसें दूसरी खेप में आएंगी। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार के अनुसार, चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद नवंबर-दिसंबर में इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।
खस्ताहाल बसों की होगी नीलामी
वर्तमान में शहर में 13 पुरानी सिटी बसें चल रही हैं। 3 बसें मरम्मत के लिए वर्कशॉप में हैं। 10 साल पुरानी 25 खस्ताहाल बसों की नीलामी की जाएगी। इसके लिए एआरटीओ, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों की एक संयुक्त समिति बनाई गई है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रगति की समीक्षा
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के निदेशक ने सोमवार (30 जून) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन के सीनियर अधिकारी और बस सप्लायर कंपनी चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड के प्रतिनिधि शामिल हुए।