बिलासपुर जोन को मिले 2 पूजा स्पेशल ट्रेन:नवरात्र पर्व पर अभी से ट्रेनें फुल; इतवारी-शालीमार 27, दुर्ग-निजामुद्दीन 5 अक्टूबर से चलेगी

बिलासपुर जोन से चलने वाली दो पूजा स्पेशल ट्रेन इस महीने के अंत और अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते से शुरू होगी। दोनों ही ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं। जोन प्रबंधन ने इस साल इतवारी से शालीमार और दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

इससे पहले इतवारी-शालीमार एक्सप्रेस के लिए जो टाइम टेबल तय किया गया था उसमें आंशिक परिवर्तन किया गया है। ये परिवर्तन दुर्ग,रायपुर, भाटापारा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के टाइम पर है।

दरअसल, नवरात्र पर्व पर दुर्गा पूजा से लेकर दशहरा और दीपावली के बाद छठ के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की डिमांड बढ़ जाती है। हर साल की तरह इस बार भी अभी से ज्यादातर ट्रेनें फुल है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ के लिए मारामारी हो रही है।

वहीं, कई ट्रेनों में नो रूम जैसी स्थिति है। वेटिंग लिस्ट 250 से 300 तक पहुंच गया है। जिसके चलते यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट नहीं मिल रहा है।

बिलासपुर जोन से चलेगी पूजा स्पेशल

यात्रियों की भीड़ और ट्रेनों की डिमांड को देखते हुए बिलासपुर जोनल मुख्यालय ने इस बार जोन से ही पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) और शालीमार के बीच दुर्गा पूजा स्पेशल गाड़ी का परिचालन 5 फेरों के लिए किया जा रहा है।

27 सितंबर से चलेगी ट्रेन, समय में आंशिक बदलाव

ट्रेन नंबर 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक और ट्रेन नंबर 08866 शालीमार- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पूजा स्पेशल ट्रेन शालीमार से 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी।

रेलवे प्रशासन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन का दुर्ग, रायपुर, भाटापारा और बिलासपुर स्टेशनों की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया है।

यह गाड़ी दुर्ग स्टेशन में 21.40 बजे पहुंचकर 21.50 बजे, रायपुर स्टेशन 22.30 बजे पहुंचकर 22.40 बजे, भाटापारा स्टेशन 23.30 बजे पहुंचकर 23.32 बजे रवाना व बिलासपुर स्टेशन में 00.35 बजे पहुंचकर 00.45 बजे रवाना होगी।

निजामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग में भी परिवर्तन

रेलवे प्रशासन ने दुर्ग से चलने वाली 08760 दुर्ग-हज़रत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन का रायपुर स्टेशन की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया है। यह गाड़ी रायपुर स्टेशन 11.20 बजे पहुंचकर 11.30 बजे रवाना होगी।

08760 दुर्ग-हज़रत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल दुर्ग से 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक व 08761 हज़रत निजामुद्दीन-दुर्ग पूजा स्पेशल हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन से 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक छूटेगी।

Advertisements
Advertisement