बिलासपुर का रिवर व्यू बना लव पाइंट, स्टंट का अड्डा:नदी किनारे कपल का रोमांस, कार का सन रूफ खोलकर जानलेवा स्टंट

बिलासपुर शहर का नया रिवर व्यू शहर के युवक-युवतियों के लिए लव पाइंट और स्टंट का अड्डा बन गया है। यहां कुछ युवक बुलेट और कार से रोज शाम स्टंट और रोमांस करते नजर आते हैं। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 23 जुलाई को इस जगह का 2 वीडियो सामने आया है।

Advertisement

एक में कार सवार युवक सन रूफ के ऊपर बैठकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। तो दूसरी वीडियो में चार प्रेमी जोड़ा अलग-अलग जगहों पर रोमांस करते दिख रहे हैं। यहां रोज युवक-युवती दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों में करतब दिखा रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

कर रहे थे वीडियो शूट

कार में युवकों का स्टंट वाला वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने चारों को हिरासत में लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग सोशल मीडिया पर डालने के लिए वीडियो और सेल्फी ले रहे थे।

आरोपित कार की सनरूफ खोलकर बाहर निकलकर वीडियो और सेल्फी लेते हुए खुद की और राहगीरों की जान जोखिम में डाल रहे थे। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।

युवकों के खिलाफ अपराध धारा 281, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों की कार (क्रमांक CG- 10BP – 9101) भी पुलिस ने थाने में खड़े कर दी है।

बीच सड़क कार में स्टंट दिखाने वाले 4 युवक

  1. लव उर्फ लक्की कुंभकार, सरकंडा का रहने वाला
  2. अरमान उर्फ ऋषभ कुंभकार, सीपत के एनटीपीसी क्वार्टर निवासी
  3. रमाशंकर कौशिक, पुराना सरकंडा
  4. प्रियांशु कश्यप, माता चौरा सरकंडा

होगी कठोर कार्रवाई – पुलिस

सीएसपी निमितेश सिंह ने कहा कि सड़क पर इस तरह की लापरवाही और स्टंटबाजी करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements