छह साल से लापता चल रहे जर्मन-अमेरिकी अरबपति कार्ल-एरिवान हाउब को रूस में देखा गया है. हाउब को आखिरी बार अप्रैल 2018 में स्विट्जरलैंड के जर्मेट में देखा गया. उस वक्त हाउब वहां छुट्टियां मना रहे थे.
इसी दौरान उनके लापता होने की खबर सामने आने के बाद स्विट्जरलैंड और जर्मनी सरकार ने तलाशी अभियान शुरू किया. हाउब का पता लगाने के लिए 5 हेलिकॉप्टरों ने 6 दिन तक तलाशी अभियान चलाया.
तलाशी अभियान में जब हाउब नहीं मिले तो 2021 में जर्मनी की एक अदालत ने उन्हें कानूनी रूप से मृत घोषित कर दिया था. हाउब रिटेल की दिग्गज कंपनी टेंजेलमैन ग्रुप के मालिक थे, जिसके दुनियाभर में 75 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं. अदालत के फैसले के बाद कंपनी को उनके भाई क्रिस्चियन चला रहे हैं. हाउब के दो बच्चे हैं.
जिस दिन हाउब लापता हुए थे, उस दिन उन्होंने अपनी दोस्त एर्मिलोवा को 13 बार फोन किया था और एक घंटे तक बात की थी, जिससे दोनों देशों की संयुक्त जांच एजेंसी को उन पर शक हुआ. इसके बाद एजेंसी ने मॉस्को में जांच की तो पता चला कि हाउब अपनी दोस्त के साथ वहीं रहते हैं.
जांच एजेंसी का कहना है कि 2008 में हाउब और एर्मिलोवा ने मिलकर मॉस्को में इसकी साजिश रची थी. इसके बाद हाउब बार-बार रूस जाते रहते थे. एर्मिलोवा रूस की सिक्योरिटी एजेंसी FSB में काम करती हैं. फिलहाल हाउब रूस में ही हैं.