चंदौली : डीडीयू नगर में बिंद स्वाभिमान संघ द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय बैठक में समाज की एकता, जागरूकता और उत्थान पर जोर दिया गया.खरगीपुर में आयोजित इस बैठक में समाज को संगठित करने और सामाजिक अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर चर्चा की गई.
बैठक की अध्यक्षता बाढ़ू बिंद ने की, जबकि संचालन जिलाध्यक्ष चंद्रिका बिंद ने किया. मुख्य अतिथि डॉ. बीरेंद्र बिंद ने कहा कि संगठन की मजबूती और समाज की जागरूकता ही सामाजिक अधिकार दिलाने में सहायक हो सकती है. उन्होंने युवाओं से सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने का आग्रह किया.
वरिष्ठ समाजसेवी सत्य प्रकाश बिंद ने कहा कि संगठन समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है और आने वाले समय में यह एक मजबूत सामाजिक शक्ति के रूप में उभरेगा.बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए और समाज के हित में कार्य करने की दिशा में चर्चा की गई.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिनमें भोला बिंद, बिहारी बिंद, सुभाष बिंद, मोरध्वज बिंद, राम भजन, लाल बहादुर, रघु मास्टर, रामलाल, महेंद्र माही बिंद और गणेश बिंद सहित कई अन्य लोग शामिल थे.