NEET UG Exam में नहीं हो सका बायोमेट्रिक, दिल्ली के जहांगीरपुरी गर्वनमेंट गर्ल्स कॉलेज में हंगामा

NEET UG Exam में एक सेंटर पर बड़ी लापरवाही सामने आई है. दिल्ली के जहांगीरपुरी गर्वनमेंट सीनियर सेकेंड्री गर्ल्स कॉलेज के ब्लॉक में कई छात्रों के बायोमेट्रिक ही नहीं लिए गए. छात्रों से यह कह दिया गया कि मशीन खराब है, पहले परीक्षा दे दो फिर बायोमेट्रिक ले लिया जाएगा. हालांकि परीक्षा के बाद भी ऐसा नहीं किया गया. देर रात तक छात्र केंद्र प्रभारी से बात करने की कोशिश करते रहे, मगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका. केंद्र प्रभारी की ओर से बस इतना कहा गया कि बिना बायोमेट्रिक भी काम चल जाएगा, जबकि NEET में ये तय है कि अगर बायोमेट्रिक मैच नहीं करेगा तो छात्र की उपस्थिति नहीं मानी जाएगी. इस समस्या पर जब Tv9 ने HRD मिनिस्ट्री से संपर्क किया तो उन्होंने मामले की जांच कर जवाब देने को कहा है.

Advertisement

NEET UG का आयोजन रविवार को 2 बजे से 5 बजे तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया. दिल्ली के जहांगीरपुरी गर्वनमेंट सीनियर सेकेंड्री गर्ल्स कॉलेज में भी इसके लिए सेंटर बनाया गया था. यहां बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे. नियम यह है कि बायोमेट्रिक के हिसाब से ही छात्रों को परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जानी थी, हालांकि कुछ छात्रों का बायोमेट्रिक लेने के बाद यह कह दिया गया कि मशीन खराब है, इसके बाद एडमिट कार्ड से एंट्री दी गई और कहा गया कि मशीन ठीक होने की बायोमेट्रिक लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

छात्र कॉलेज में डटे, प्रबंधन के पास जवाब नहीं

परीक्षा के बाद भी जब बायोमेट्रिक नहीं लिया गया तो छात्रों ने जवाब मांगा. प्रबंधन इस बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया, उल्टे ये कह दिया कि दिल्ली के सभी केंद्रों पर ऐसा हुआ है. छात्रों ने जब बायोमेट्रिक के लिए जोर डाला तो कहा गया कि बिना बायोमेट्रिक ही उपस्थिति मान ली जाएगी, जबकि नीट के नियम के हिसाब से ऐसा हो नहीं सकता. परीक्षा देने पहुंची एक छात्रा ने बताया कि परीक्षा में एडमिट कार्ड पर एक होलोग्राम लगाने की प्रक्रिया भी होती है, वो भी पूरी नहीं की गई, केंद्र प्रभारी से जब शिकायत की तो उन्होंने कहा कि भीड़ है, इस वजह से दिक्कत हो रही है, कॉपरेट करें सब हो जाएगा.

हमारा तो साल बर्बाद हो जाएगा

परीक्षा केंद्र पर मौजूद छात्र लगातार प्रबंधन से बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी कराने की मांग कर रहे हैं, छात्रों ने Tv9hindi से बातचीत में बताया कि अगर बायोमेट्रिक प्रक्रिया नहीं हुई तो ये मान लिया जाएगा कि हमारा बायोमेट्रिक मैच नहीं हुआ और हमें अनुपस्थित मान लिया जाएगा. ऐसे में हमने जो पेपर लिया है उसका रिजल्ट जारी नहीं होगा. छात्र-छात्राओं का ये भी आरोप है कि केंद्र प्रभारी ने जब कहा कि कोई दिक्कत नहीं होगी तो उनसे कहा गया कि लिखित में ये दे दें, तो उस पर भी केंद्र प्रभारी तैयार नहीं हुईं.

बायोमीट्रिक न होने पर क्या है NEET UG के नियम?

NTA ने NEET UG से पहले बायोमेट्रिक को अनिवार्य किया है, ताकि परीक्षा की शुचिता बरकरार रखी जा सके. अगर परीक्षा से पहले किसी छात्र का बायोमेट्रिक मैच नहीं होता है तो उसे परीक्षा में बैठने से भी वंचित किया जा सकता है. अगर परीक्षा के दौरान या बाद में बायोमेट्रिक में गड़बड़ी की बात सामने आती है तो फर्जीवाड़े की शक में NTA इसे नकल के प्रयास के रूप में देख सकता है और संबंधित छात्र का रिजल्ट भी रोक सकता है. ऐसे में छात्र-छात्राएं परेशान हैं, क्योंकि उनके केस में तो बायोमेट्रिक ही नहीं लिया गया, छात्र छात्राओं का कहना है कि ऐसे में एग्जाम हॉल में उनकी उपस्थिति ही नहीं मानी जाएगी.

Advertisements