Bird Flu Alert: बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन, जीपीएम में रैपिड रिस्पांस टीम का किया गठन, बचाव के भी दिए दिशा-निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही : छग प्रदेश के रायगढ़ जिले में एवयिन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) रोग की पुष्टि होने के बाद भारत सरकार के बर्ड फ्लू रोग के संक्रमण नियंत्रण एवं रोकथाम संबंधी दिशा-निर्देशो के पालन में गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर लीना कमलेश मण्डावी के निर्देशानुसार उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें द्वारा पक्षियों में बीमारियों के रोकथाम एवं सतत् निगरानी हेतु रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है.

Advertisement

 

बर्ड फ्लू के नियंत्रण एवं सर्विलांस के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. वी के पटेल ने जिले में पदस्थ अतिरिक उप संचालक, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं प्रभारी रोग अनुसंधान प्रयोगशाला को बाहर से आने वाले पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद की जांच सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. जारी किए गए निर्देश में सभी रैपिड रिस्पांस टीम को अपने क्षेत्र में सभी प्रकार के पक्षियों के असामान्य मृत्यु या बीमारी होने की स्थिति में बर्ड फ्लू रोग की संभावना (पक्षियों के उच्च मृत्युदर, सर्दी खांसी, नाक से स्त्राव एवं शरीर में नीले धब्बे पड़ना एवं सूजन) होने पर तत्काल पूर्ण विवरण के साथ नमूना (मृत पक्षी, क्लोएकल स्वाब, नाजल स्वाब, सीरम आदि) जिला पशु रोग अन्वेशण प्रयोगशाला में भेजा जाना सुनिश्चित करने कहा गया है.

गौरतलब है कि अभी तक जीपीएम जिले में बर्ड फ्लू का कोई भी प्रकरण सामने नही आया है. लेकिन किसी भी संदिग्ध स्थिति में तत्काल नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र या रैपिड रिस्पांस टीम को सूचित करने की अपील की गई है.

 

 

Advertisements