Left Banner
Right Banner

बिरला ओपन माइंड स्कूल पर 1 लाख का जुर्माना, शिकायत के बाद जांच में पाए गए ज्यादा रेट वाले किताबें और यूनिफॉर्म

सरगुजा जिले के सरगवां में संचालित बिरला ओपन माइंड स्कूल पर DEO ने एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। स्कूल की ऑनलाइन शिकायत एक अभिभावक ने सीधे पीएमओ की वेबसाइट पर की थी।

सरगुजा डीईओ ने शिकायत की जांच कराई, जिसमें स्कूल प्रबंधन पर एक ही दुकान से मंहगे दर पर किताब और ड्रेस मंहगे दामों पर बेचने की पुष्टि हुई। डीईओ ने एक लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए स्कूल की मान्यता समाप्त करने की चेतावनी दी है।

परिजन सीधे PMO ऑफिस में शिकायत किए

जानकारी के मुताबिक, स्कूल में जब अभिभावकों को मंहगी किताबें और ड्रेस लेने के लिए मजबूर करने किया गया तो राहुल अग्रवाल ने PMO के वेबसाइट पर शिकायत की थी। राहुल अग्रवाल की बेटी स्कूल में पढ़ती है।

शिकायत में स्कूल में NPE लागू नहीं होने, निजी प्रकाशक की पतली किताब भी 650 रुपए में बेचे जाने और स्कूल प्रबंधन द्वारा ड्रेस एवं किताबें निजी दुकानदार से खरीदने के लिए मजबूर करने का उल्लेख किया गया था।

जांच में मिली अनियमितता

सरगुजा DEO ने मणिपुर स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की जांच कराई। जांच में पता चला कि स्कूल में NCRT और SCERT की किताबें लागू नहीं हैं। नर्सरी की 10 पुस्तकें 2946 रुपए, एलके जी की किताबें 3692, यूकेजी की 4508 रुपए एवं पहली की किताबें 4546 रुपए की हैं।

कक्षा पांचवीं की किताबें 6517 रुपए की एवं सातवीं एवं आठवीं की किताबें क्रमशः 7395 एवं 7578 रुपए की हैं। स्कूल संचालकों द्वारा कक्षा नर्सरी से लेकर मिडिल तक का ड्रेस भी एक ही दुकान से खरीदने मजबूर किया जा रहा है, जिसकी कीमत 4300 रुपए तक है।

जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि पतली किताब भी 650 रुपए की है, जो बहुत ज्यादा है। स्कूल द्वारा किताबों की फोटोकापी मान्य नहीं की जा रही है। किताब-ड्रेस एक ही फर्म किताब घर, भट्ठी रोड में बेचा जा रहा है। जो स्कूल प्रबंधन के अनुचित लाभ के लिए किया जाना प्रतीत होता है।

DEO ने लगाया एक लाख का जुर्माना

जांच रिपोर्ट के आधार पर DEO, सरगुजा दिनेश झा ने स्कूल के संचालक को नोटिस भी जारी किया था, जिसका उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। डीईओ ने स्कूल प्रबंधन पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। उक्त जुर्माना राशि तीन दिनों में चालान के द्वारा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

DEO ने स्कूल प्रबंधन द्वारा भविष्य में मनमानी किए जाने पर मान्यता समाप्त करने की चेतावनी दी है। बताया गया है कि स्कूल द्वारा लंबे समय से मनमानी की जा रही थी। प्रबंधन ने अभिभावकों की नहीं सुनीं तो एक अभिभावक ने स्कूल की शिकायत की थी।

 

Advertisements
Advertisement