Rajasthan: असामान्य मुंह की बनावट वाले बच्चे के जन्म से मचा हड़कंप, परिजन और चिकित्सक हैरान

Rajasthan: भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर राजकीय चिकित्सालय में शुक्रवार को एक महिला ने एक दुर्लभ विकार से ग्रसित नवजात शिशु को जन्म दिया, जिसकी मुंह की बनावट असामान्य थी. इस अप्रत्याशित स्थिति ने परिजनों को ही नहीं, बल्कि अस्पताल के चिकित्सा कर्मचारियों को भी हैरान कर दिया. घटना के बाद नगर में यह चर्चा का विषय बन गई है.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रावतखेड़ा निवासी एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया था. डिलीवरी के दौरान जन्मे नवजात के चेहरे की बनावट सामान्य शिशुओं से बिल्कुल भिन्न थी.

डॉक्टर्स की मानें तो यह एक अत्यंत दुर्लभ जेनेटिक स्थिति है, जो ABCA12 नामक जीन में म्यूटेशन के कारण उत्पन्न होती है। यह विकार हर 25 से 30 लाख बच्चों में से किसी एक को प्रभावित करता है. विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति Harlequin Ichthyosis नामक एक स्किन डिसऑर्डर हो सकता है, जिसमें नवजात की त्वचा मोटी, सख्त और प्लेट्स जैसी हो जाती है. इस विकार में न केवल त्वचा की बनावट में परिवर्तन होता है बल्कि आंख, नाक, कान और मुंह जैसी संरचनाएं भी प्रभावित होती हैं. इससे संक्रमण और डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है, और शिशु का जीवित रह पाना कठिन हो जाता है.

Advertisements