Left Banner
Right Banner

जन्मदिन बना मरणदिन, केक काटने के बाद युवक ने खुद को मार ली गोली

इटावा :  सैफई अंतर्गत झींगुपुर गांव में एक परिवार अपने बेटे के 22वें जन्मदिन को मनाने में मग्न था. लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह उसका आखिरी बर्थडे होगा. परिवार के सदस्य केक काटकर युवक अभिषेक यादव की लंबी उम्र की कामना कर रहे थे. लेकिन उसी रात उसने एक तमंचे से आत्महत्या कर ली.

मूलरूप से मैनपुर के नवादा गांव का निवासी अभिषेक पिछले 10 सालों से इटावा के झींगपुर गांव में अपनी बुआ के घर रह रहा था. वह हैंवरा कॉलेज में एमएससी प्रथम वर्ष का छात्र था. उसने परिवार के साथ खुशियां बांटने के बाद अपने कमरे में जाकर यह कदम उठाया.

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पिता उम्मेद सिंह ने बताया अभिषेक 15 दिन पहले धान की कटाई के लिए खेत पर गया था और उसके बाद मंडी में धान बेचने के बाद बुआ के घर आ गया था. बुधवार की रात को अभिषेक का जन्मदिन मनाया गया. और परिवार ने उसे तिलक करके आशीर्वाद दिया.

कार्यक्रम रात करीब 12:30 बजे तक चला. और किसी को भी यह आभास नहीं था कि वह मानसिक तनाव में है. कुछ समय बाद जब गोली चलने की आवाज आई, तो फूफा राकेश ने तत्काल दौड़कर देखा तो अभिषेक को कमरे में खून में लथपथ पाया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर अभिषेक को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

Advertisements
Advertisement