सोशल मीडिया पर फूड के साथ अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट के वीडियो लगातार वायरल होते रहते हैं. कभी-कभी ये फूड कॉम्बिनेशन इतने अजीब होते हैं कि लोग सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर ऐसा कोई कर भी कैसे सकता है. लेकिन इंटरनेट की दुनिया में ऐसे ही अतरंगी वीडियो तेजी से वायरल हो जाते हैं.
इन दिनों एक ऐसा ही अनोखा फूड कॉम्बिनेशन चर्चा में है, जो किसी सड़क किनारे स्टॉल पर नहीं, बल्कि एक दुबई के एक मॉल के आइसक्रीम स्टोर पर उपलब्ध है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बिरयानी फ्लेवर आइसक्रीम की!
बिरयानी के स्वाद वाली इस आइसक्रीम का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें फूड ब्लॉगर आकाश दुबई के एक मॉल में अनोखे फ्लेवर का स्वाद लेते हुए दिखाई देते हैं. आकाश का रिएक्शन भी देखने लायक है, जैसे ही वो बिरयानी फ्लेवर आइसक्रीम चखते हैं, वो कहते हैं कि ये ट्राय करने लायक तो है, लेकिन शायद पूरी खाने लायक नहीं.
आकाश ने इंस्टाग्राम रील में मेन्यू से कैचअप, चिप्स, ऑलिव ऑयल, चाय और बिरयानी जैसे अनोखे फ्लेवर चुने. पहले उन्होंने कैचअप फ्लेवर आइसक्रीम का स्वाद चखा, जिस पर उनका रिएक्शन थोड़ा मिला-जुला रहा. इसके बाद उन्होंने बिरयानी फ्लेवर आइसक्रीम उठाई और मजाकिया अंदाज में बोले, ‘ये चीज नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन लग रहा है कि ये हिट होगी. लेकिन जैसे ही उन्होंने इसे चखना शुरू किया, उन्हें समझ में आ गया कि बिरयानी और आइसक्रीम का ये कॉम्बिनेशन नहीं हो सकता.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा-एक बिरयानी प्रेमी होने के नाते, मैं इस ‘अपमान’ की कड़ी निंदा करता हूं. वहीं, एक फूडी का कहना था, ‘बिरयानी आइसक्रीम? मैं तो नहीं कर सकता! सबसे मजेदार कमेंट था-जिसने बिरयानी को आइसक्रीम बनाने का सुझाव दिया, उसे जेल भेज देना चाहिए!.