Vayam Bharat

बिश्नोई महासभा अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर रेप का आरोप, चुप रहने के लिए सलमान खान से मिलवाने का लालच

Delhi News: दिल्ली में एक लड़की ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर रेप का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि विदेश भेजने का झांसा देकर देवेंद्र बूड़िया एक साल से उसे अपनी हवस का शिकार बना रहा था. पीड़िता का आरोप है कि उसके पिता देवेंद्र बूड़िया को जानते थे और उन्होंने मुलाकात करवाई थी.

Advertisement

लड़की ने आरोप लगाया है कि विदेश में सेटल होने के लिए एक कोर्स करवाने के बहाने देवेंद्र बूड़िया उसे हिसार से चंडीगढ़ ले गया और फिर वहां एक होटल में इसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं, आरोपी ने लड़की की एक अश्लील वीडियो भी बना ली और उसे लगातार ब्लैकमेल करने लगा.

कोर्स कराने के बहाने ले गया था चंडीगढ़ – पीड़िता

पीड़िता ने बताया, ”मेरी पहली बार इससे मुलाकात पापा ने करवाई थी क्योंकि यह बिश्नोई समाज की सेवा करता है तो इसने बोला कि मैं आपकी भी सेवा करूंगा. मुझे दूसरे देश जाना था. इस विषय में हम उनसे मिले थे. उसने बोला कि मैं तुम्हें अदर कंट्री भेजूंगा, फिर बोला इसके लिए चंडीगढ़ से एक कोर्स करना होगा और उसके सारे पैसे में समाज के फंड से दूंगा.”

महिला का बनाया अश्लील वीडियो

रेप पीड़िता ने आगे कहा, ”फिर वह बहला फुसलाकर मुझे चंडीगढ़ ले गया और वहां हयात होटल में उसने मेरा रेप किया और मेरी वीडियो भी बना लिया था और कहा कि किसी को बताने पर तुम्हारे मम्मी पापा को भी जान से मरवा दूंगा. मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है.. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.. और मैं एक सेकंड में प्रूफ गायब कर दूंगा कि मैं इस होटल में आया भी हूं.”

सलमान खान से मिलाने का दिया लालच

पीड़िता के साथ फरवरी 2024 में पहली बार दरिंदगी की गई थी. उसे धमकी देकर जयपुर के फ्लैट ले गया और फिर वहां रेप किया.  पीड़ित लड़की का कहना है कि पुलिस में शिकायत करने से रोकने के लिए देवेंद्र बूड़िया ने कभी धमकी दी तो कई बार बॉलीवुड स्टार सलमान से मिलवाकर स्टार बनाने का लालच दिया, तो कभी वेश्यावृत्ति के झूठे केस में फसवाने की भी धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि मैंने एफआईआर दर्ज करवा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisements