Bitcoin स्कैम: राजनांदगांव के कारोबारी से 2 करोड़ की ठगी, निवेश का झांसा देकर बनाया शिकार

राजनांदगांव में रहने वाले व्यवसायी को बिटकॉइन में निवेश करने पर हर महीने 15 प्रतिशत मुनाफा और दूसरे ग्राहकों को जोड़ने पर निवेश में दो से सात प्रतिशत कमीशन का लालच देकर दो करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है।

ठगी के बाद जालसाजों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया इसपर पीड़ित ने बिलासपुर पहुंचकर कोतवाली थाने में ठगी की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश कर रही है।

मुनाफे के लालच में फंसाया

कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई चंदन सिंह मरकाम ने बताया कि राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव क्षेत्र अंतर्गत सेवतापारा में रहने वाले लोकेश्वर साहू(43) व्यवसायी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपने परिचित राजिम निवासी गोपेंद्र साहू के साथ यू बिट ट्रेडिंग कंपनी से जुड़े थे। इस कंपनी में हेमंत कुमार ठाकुर और पप्पू कुमार सिंह एजेंट का काम करते थे।

नवंबर 2024 में पप्पू कुमार और हेमंत ने उन्हें नई कंपनी के संबंध में बताया। इस कंपनी का संचालन रामबिलास पटेल करता था। कंपनी के संचालक और एजेंट ने बताया कि हर महीने 15 प्रतिशत मुनाफा मिलने का आश्वासन दिया था। उनकी बातों में आकर लोकेश्वर ने एक लाख रुपये का निवेश किया। बाद में उन्होंने अलग-अलग किश्त में एक लाख 25 हजार रुपये और जमा किए। लोकेश्वर के दोस्त गोपेंद्र साहू ने भी ज्यादा मुनाफे के लालच में आकर उसकी कंपनी में 45 लाख रुपये जमा कर दिए।

कारोबारी से दो करोड़ की ठगी

इस दौरान कंपनी के संचालक और एजेंट ने उन्हें दूसरे लोगों को कंपनी से जोड़ने पर निवेश में दो से सात प्रतिशत मुनाफे का लालच दिया था। इस पर लोकेश्वर ने अपने परिचित से भी रुपये निवेश कराए। करीब दो करोड़ रुपये लेने के बाद कंपनी का संचालक भाग निकला। इधर कंपनी के एजेंट भी गायब हो गए।

धोखाधड़ी की आशंका पर पर लोकेश्वर और उसके साथियों ने कंपनी के संचालक और एजेंट की तलाश की। उनके नहीं मिलने पर कोतवाली थाने में घटना की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisements
Advertisement