बिथान बना बिहार का मिनी स्टेडियम! 13 संकुल के छात्रों ने दिखाया दम, खेलों का जोश चरम पर

समस्तीपुर : बिहार राज्य खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत पीएसपी +2 हाईस्कूल बिथान के परिसर में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ मनोज कुमार मिश्र एवं बिथान थाना के एस आई नरेन्द्र कुमार यादव ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया.

Advertisement

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ मनोज कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में कहा, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना है, जिससे वे भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें.उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से गांव में रहने वाले छात्र-छात्राओं के प्रतिभा में निखार आता है.कार्यक्रम में संकुल स्तरीय संपन्न मशाल खेल प्रतियोगिता में सफल 13 संकुल के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। खेल के प्रथम दिन चयनित छात्र-छात्राओं के बीच एथलेटिक्स 60 मीटर, 100 मीटर और 600 मीटर दौर कराया गया.

 

साथ ही निर्णायक मंडल सदस्यों की देखरेख में अंडर 14 एवं 16 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच लंबी कूद, साइकिलिंग आदि खेल कराया गया। विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं सील्ड देकर पुरस्कृत किया गया.

 

मौके पर पूर्व बीआरपी गुणानंद प्रसाद, लेखापाल दिलीप कुमार, डाटा आपरेटर ज्ञानोदय, शिक्षक प्रतिनिधि विश्वनाथ यादव, रंजीत कुमार रमण, बालविजय कुमार, रमेश कुमार, दिनेश मुखिया, मनोज मुखिया, रामनंदन शर्मा, पंक कुमार, कामेश्वर यादव, रमेशचन्द्र, मुकेश कुमार, उदय कुमार गिरि, शशिकांत मिश्र, किशोर कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, संजीत कुमार, मनोज रजक, बिष्णुदेव रजक, सरोज सिंह, मिथुन कुमार, अमरनाथ कुमार, अनिल कुमार, बबलू कुमार, मुरारी कुमार, सुजित कुमार, राजेश कुमार राउत, अमरेश कुमार, विजय कुमार विमल, पिंकी कुमारी आदि उपस्थित थे.

Advertisements