Vayam Bharat

नूंह हिंसा के आरोपी बिटटू बजरंगी ने भी ठोकी चुनावी ताल, फरीदाबाद NIT सीट से भरा पर्चा

हरियाणा में नूंह हिंसा के आरोपी बिटटू बजरंगी ने भी इस बार चुनावी ताल ठोक दिया है. फरीदाबाद की एनआईटी विधानसभा सीट से उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

Advertisement

बिटटू बजरंगी अपने समर्थकों के साथ सेक्टर 12 स्थित मिनी सचिवालय पहुंचे और अपना नामांकन किया. नॉमिनेशन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उसने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना उम्मीदवार बना कर मैदान में उतारा है. बिट्टू बजरंगी ने कहा कि जनता दुखी है और बदलाव चाहती है. नेताओं ने एनआईटी की जनता को ठगा है.

उन्होंने कहा, अब नेता लाखों-करोड़ों खर्च कर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन मेरे पास पैसा नहीं केवल जनता है. उन्होंने कहा कि बहन-बेटी के साथ लव जिहाद होगा तो आवाज उठाता रहूंगा, गौकशी होगी तो आवाज उठाऊंगा.

निर्दलीय उम्मीदवार बिट्टू बजरंगी ने आगे कहा कि नेताओं ने राजनीति को धंधा बना दिया है. जनता ने ठाना है अबकी बार बदलाव होगा, खेला होगा, मेरे विधायक बनने के बाद अभी 2-4 केस और लगेंगे.

वहीं, बिट्टू बजरंगी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि काम करने की नीयत नहीं है. गाय के कल्याण के लिए लिए करोड़ों रूपए आते हैं लेकिन कहां जाते हैं अगर बता दूंगा तो ये लोग एक और केस कर देंगे. बता दें कि हरियाणा विधानसभा के 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Advertisements