दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी में विवादित बयानबाजी देखी गई. कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने बीते दिन एक के बाद एक विवादित बातें कही. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर भी अपमानजनक बयान दिए और कहा, “आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया.” वह इतने पर नहीं रुके और आगे उनके पिता को अफजल गुरू का समर्थक बताया था. आज सीएम उनके बयान को लेकर भावुक हो गईं. अब बिधूड़ी के बयान पर बीजेपी ने भी सफाई पेश की है.
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि सभी राजनीतिक नेताओं को व्यक्तिगत, लिंग संबंधित या परिवार संबंधित टिप्पणियों से बचना चाहिए, खासकर दिल्ली की मुख्यमंत्री के परिवार के खिलाफ. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी से माफी मांगने की बात करते समय, आतिशी मार्लेना को खुद इस मुद्दे पर विचार करना चाहिए.
एक व्यक्ति या बुजुर्ग के रूप में हम सभी आतिशी मार्लेना के पिता का सम्मान करते हैं, लेकिन चूंकि मार्लेना एक मुख्यमंत्री हैं, दिल्ली के लोग चाहते हैं कि वह एक बार सबके सामने आकर अपने पिता द्वारा अफजल गुरु के समर्थन की निंदा करें या उनके इस कृत्य को सही ठहराएं.
रमेश विधूड़ी के बयान पर सीएम आतिशी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं रमेश विधूड़ी को कहना चाहूंगी कि मेरे पिता जी जिंदगी भर शिक्षक रहे. हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया. आज वो 80 साल के हो गए हैं.” आतिशी भावुक हो गईं और आगे कहा, “बिधूड़ी अपने काम पर वोट मांगें. मेरे पिता जी को गाली देकर वेट मांग रहे हैं. ये बेहद दुख की बात है.”
आतिशी ने कहा, “बीजेपी महिला विरोधी पार्टी है, यह डरावना है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की समस्या बीजेपी सरकार के अधीन है. अगर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ऐसी अभद्र टिप्पणी करते हैं तो पार्टी महिलाओं को कैसे सुरक्षित महसूस कराएगी? केवल कालकाजी ही नहीं, मुझे यकीन है कि दिल्ली के सभी मतदाता रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए बयान का मुंहतोड़ जवाब देंगे.”