बदायूं : सूर्य कुंड मझिया बौद्ध भिक्षुओं के बुलावे पर पहुंचे सपा सांसद नीरज मौर्य ब एटा सांसद देवेश शाक्य, सांसद ने प्रेस से बात करते हुए भाजपा और हिन्दू संगठनों पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि यह नकली लोग हैं जो अपने को हिन्दू संगठन का बताते हैं क्योंकि यह कैसे हिंदू संगठन जो आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत की नहीं मानते हैं.नीरज मौर्य ने कहा आपने हाल ही का मोहन भागवत का बयान सुना ही होगा.
Advertisement
नीरज मौर्य ने बदायूं के प्रशासन को धन्यवाद दिया कि बौद्ध भिक्षुओं को ससम्मान पुनः सूर्य कुंड मझिया रहने को पहुंचाया, उन्होंने कहा प्रशासन को इन बौद्ध भिक्षुओं की सुरक्षा का भी प्रशासन को ध्यान रखना चाहिए,
Advertisements