बिहार चुनाव के बीच चिराग पासवान से नाराज BJP, दे दी चुप रहने की हिदायत! जानें क्या हुआ

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राज्य का सियारी पारा पहले से ही काफी बढ़ा हुआ है. इस बीच खबरें आ रही हैं कि सत्तारूढ़ गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. चिराग पासवान से बीजेपी आलाकमान कुछ नाराज दिख रहा है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने चिराग पासवान को चुप रहने की हिदायत दी है.

दरअसल, यह सब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के नेताओं की नाराजगी के बाद हुआ. सूत्र बताते हैं कि चिराग पासवान द्वारा लगातार बिहार सरकार के खिलाफ दिए जा रहे बयानों से जेडीयू नेता नाराज थे, जिसके चलते उन्होंने बीजेपी नेतृत्व से इसकी शिकायत की.

बीजेपी के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, LJP चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लगातार एंटी-नीतीश बयान दे रहे हैं. बिहार की कानून व्यवस्था पर सरकार की आलोचना किए जाने पर चिराग पासवान को बीजेपी ने सलाह दी है कि वे सहयोगी दलों का ध्यान रखते हुए बयान दें.

चिराग पासवान से बंद कमरे में होगी बात

माना जा रहा है कि बिहार चुनाव के मद्देनजर इस मुद्दे को बीजेपी ने गंभीरता से लिया है. जल्द ही बीजेपी आलाकमान चिराग पासवान से क्लोज्ड डोर मीटिंग कर सकता है. साथ ही उन्हें हिदायत दी जा सकती है कि गठबंधन की एकजुटता का ख्याल रखें.

बिहार में एनडीए का चेहरा तय, बदल नहीं सकते चिराग!

बीजेपी यह समय-समय पर साफ तौर पर कहती आई है कि बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन का चेहरा नीतीश कुमार ही रहेंगे. उनके नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. अब चिराग पासवान की एंटी-नीतीश योजना, बिहार में गठबंधन को खासा नुकसान पहुंचा सकती है.

पीएम मोदी के ‘मजबूत एनडीए’ के दावे को कमजोर कर रहे चिराग पासवान?

चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में कई दौरे किए और जनता को यह संदेश दिया कि राज्य में NDA मजबूत है और एकजुट होकर खड़ा है. चिराग पासवान ने जब बिहार में चुनाव लड़ने की बात कही तो बीजेपी ने उन्हें समझाया कि उनकी पार्टी की भूमिका गठबंधन को मजबूती देने की है.

इससे पहले भी बीजेपी चिराग पासवान से संयम रखने का आग्रह कर चुकी है. एनडीए ने पहले ही बिहार की सभी 243 विधानसभाओं में लड़ने का ऐलान कर दिया है. सीट शेयरिंग की योजना पर अभी विराम लगा हुआ है. माना जा रहा है टिकटों के बंटवारे के समय किसी तरफ से असंतोष की आवाज उठ सकती  है. हालांकि, बड़े स्तर पर एकजुटता कायम रखने के प्रयास किए जाएंगे.

Advertisements