नई दिल्ली: भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रभारियों की घोषणा कर दी है. सोमवार को जारी की गई घोषणा में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा की है.
इस घोषणा के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा के साथ ही जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव कराये जा सकते हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने के बाद से विधानसभा चुनाव नहीं कराये गये हैं.
भाजपा ने पार्टी नेताओं भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को महाराष्ट्र के लिए राज्य चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी नेता धर्मेंद्र प्रधान और बिप्लब कुमार देव को हरियाणा के लिए चुनाव प्रभारी बनाया गया है. वहीं, भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्वा सरमा झारखंड के लिए पार्टी के चुनाव प्रभारी होंगे. जी किशन रेड्डी को जम्मू और कश्मीर के लिए भाजपा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.