उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव से पहले सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि रेड्डी लालू प्रसाद यादव जैसे भ्रष्ट नेताओं से मुलाकात कर “देश की आत्मा बचाने” का ढोंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता को गुमराह करने की कोशिश है।
रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बी. सुदर्शन रेड्डी, जो सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज रह चुके हैं, अब विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। वे दावा कर रहे हैं कि उनकी जीत देश की आत्मा को बचाने के लिए जरूरी है। लेकिन सवाल यह है कि अगर वे सच में ऐसा करना चाहते हैं, तो फिर वे लालू यादव जैसे सजायाफ्ता नेताओं के साथ क्यों खड़े हैं?
बीजेपी नेता ने याद दिलाया कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में दोषी ठहराए जा चुके हैं और कई अन्य मामलों में भी उनके खिलाफ आरोप हैं। उन्होंने कहा कि एक पूर्व जज को यह शोभा नहीं देता कि वह ऐसे नेता से मुलाकात करे जिसकी सजा को खुद सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष सिर्फ दिखावा कर रहा है। “सोल ऑफ द नेशन” की बात करने वाले लोग दरअसल सत्ता पाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब लालू यादव खुद वोट डालने के योग्य नहीं हैं तो उनके साथ खड़े होकर देश की आत्मा बचाने का दावा किस आधार पर किया जा रहा है।
बीजेपी का दावा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत तय है क्योंकि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है। उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होगा। इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट देंगे और नतीजों का ऐलान उसी शाम किया जाएगा।
इस पूरे विवाद ने उपराष्ट्रपति चुनाव को और भी रोचक बना दिया है। जहां विपक्ष अपने उम्मीदवार को नैतिकता और लोकतंत्र की रक्षा के नाम पर पेश कर रहा है, वहीं बीजेपी इसे खोखला और पाखंड बता रही है।