हरियाणा में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज हो गई है. पर बीजेपी के सरकार बनाने से पहले ही राज्य में सियासी गेम शुरू हो गया है. इसी बीच तीन सीटों पर चुनाव जीतने वाले निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को दे दिया है. देवेंद्र कादियान और राजेश जून के बाद अब हिसार से विधायक सावित्री जिंदल ने भी बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.
उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया से कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा है. मैं तो सिर्फ और सिर्फ हिसार का विकास चाहती हूं. हिसार के विकास के लिए, मेरा हिसार काफी सुंदर बने. इसके लिए मैं बीजेपी को समर्थन दे रही हूं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सावित्री जिंदल से पहले गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान और बहादुरगढ़ से राजेश जून ने हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत बीजेपी आलाकमान से मुलाकात कर समर्थन देने की घोषणा की थी. बताया जा रहा है कि सावित्री जिंदल ने भी बीजेपी आलाकमान से मुलाकात के बाद ही समर्थन देने का ऐलान किया है.
#WATCH | Delhi: Independent MLA from Haryana's Hisar Assembly seat, Savitri Jindal extends support to BJP
She says, "…For the development of Hisar, I have decided to support the BJP government." pic.twitter.com/nfWA7bjcVd
— ANI (@ANI) October 9, 2024
पति के निधन के बाद की राजनीति में एंट्री
सावित्री जिंदल ने 2005 में अपने पति के निधन के बाद राजनीति में एंट्री की थी. 2005 में वह हरियाणा की हिसार सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ीं और जीतीं. इसके बाद वह 2009 में फिर से इसी सीट से चुनाव जीती थीं. सावित्री जिंदल का 2013 तक हिसार सीट पर कब्जा रहा.
चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
इस सबके बीच कांग्रेस पार्टी ने बताया कि हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल आज शाम छह बजे निर्वाचन आयोग जाएगा, जहां अधिकारियों से मुलाकात करेगा. प्रतिनिधिमंडल में केसी वेणुगोपाल, भूपिंदर हुड्डा, अशोक गहलोत, प्रताप सिंह बाजवा, अजय माकन, पवन खेड़ा और उदयभान शामिल हैं.
बीजेपी के पास 51 विधायकों का समर्थन
आपको बता दें कि तीन निर्दलीय विधायकों के बीजेपी को समर्थन देने के बाद बीजेपी के पास 51 विधायकों का समर्थन हो गया है. बीजेपी ने 48 सीट पर जीत हासिल की है तो कांग्रेस ने 37 सीटें जीतीं हैं. इसके अलावा इडियन नेशनल लोकदल ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है.