राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने काग्रेंस-आरजेडी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में दोनों पार्टी ने निर्लज्जता की सभी हदें पार कर दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से भारत मां के लाडले सपूत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माताजी पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय है. इस कृत्य के लिए देश कांग्रेस-आरजेडी को कभी माफ नही करेगा.
मुख्यमंत्री ने गुरुवार रात को वीडियो संदेश भी जारी किया. उन्होंने कहा कि मां जानकी की पावन धरती, ज्ञान की भूमि और तपोस्थली बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की स्व. माताजी का अपमान इन पार्टियों के चरित्र और संस्कार को बताता है.
Advertisements