राजनांदगांव जिला पंचायत पर बीजेपी का कब्जा, किरण वैष्णव बनीं अध्यक्ष

राजनांदगांव : जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कराई गई. इसमें अध्यक्ष और  पद पर भाजपा ने अपना कब्जा जमाया है,भाजपा की किरण वैष्णव अध्यक्ष निर्वाचित किए गए है. भाजपा ने जीत के बाद जिला पंचायत से लेकर भाजपा पार्टी कार्यालय तक जश्न मनाया,आतिशबाजी करते हुए बाजे-गाजे के साथ जुलूस निकाला गया.

Advertisement

भाजपा की किरण वैष्णव अध्यक्ष निर्वाचित हुई है,उन्होंने कांग्रेस की बागी प्रत्याशी विभा साहू को 10-3 के अंतर से शिकस्त दी,संख्या बल के आधार पर भाजपा जिला पंचायत में एक बड़ी जीत के साथ विजयी हुई.

13 सदस्यी राजनांदगांव जिला पंचायत सदस्य वाली सीट पर भाजपा के 10 सदस्य निर्वाचित हुए.वहीं कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों की हार से पार्टी का खाता नहीं खुल पाया,कांग्रेस के तीन बागी जिला पंचायत में निर्वाचित हुए हैं.पार्टी ने आज हुए अध्यक्ष के चुनाव के लिए विभा साहू को समर्थन दिया था.

कांग्रेस ने विभा साहू को आगे कर अध्यक्ष की कुर्सी के लिए मुकाबला करने का निर्णय लिया,ऐसे में भाजपा को वॉकओवर मिलने की उम्मीद थी.इस बीच आज हुए चुनाव में किरण वैष्णव ने जीत हासिल की. भाजपा के सभी निर्वाचित सदस्यों ने वैष्णव के पक्ष में मतदान किया,जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित किरण वैष्णव ने कहा कि संगठन और सदस्यों के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास किया जाएगा.

रूके हुए कार्यों को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,विस अध्यक्ष समेत संगठन के जिलाध्यक्ष और वरिष्ठों के मार्गदर्शन में क्षेत्र और गांव का विकास किया जाएगा.

Advertisements