छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा का ध्वज फहराकर 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ के सभी 10 सांसद, मुख्यमंत्री, 10 मंत्री और 44 विधायक शामिल हुए। समापन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने बताया कि ये उद्घाटन सत्र था। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई मुद्दों पर बातचीत की। सरकार की योजनाएं, संगठन की रणनीति समेत कई विषयों पर बातचीत की। अभी कई सत्रों से होकर प्रशिक्षण गुजरेगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नेता ट्रेनिंग देंगे।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। प्रशिक्षण शिविर में सभी का मोबाइल फोन बैन रहा। प्रशिक्षण में किसी भी मंत्री, विधायक और सांसद को मोबाइल अलाउ नहीं किया गया। सभी के मोबाइल फोन बाहर रखवा दिए गए थे।
7 से 9 जुलाई तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने रविवार को क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, संगठन प्रभारी पवन साय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, धरमलाल कौशिक सहित कई विधायक प्रशिक्षण शिविर में मौजूद हैं।