BJP ने मुर्शिदाबाद हिंसा की रिपोर्ट पर TMC को घेरा, कहा – ‘हिंदुओं को बनाया गया निशाना’

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी. कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. अब इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हिंसा के दौरान हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया था.

Advertisement

बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”टीएमसी, इंडिया गठबंधन और धर्मनिरपेक्षता के कथित चैंपियंस के चेहरे से नकाब उतर गया है. जो लोग कहते थे कि पाकिस्तान से युद्ध करने की क्या जरूरत है, सिर्फ आतंकियों पर कार्रवाई हो, उनमें से किसी ने ये नहीं कहा कि हिंदुओं के खिलाफ हिंसा करने की क्या जरूरत है.”

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने टीएमसी पर लगाया बड़ा आरोप

सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”टीएमसी ने ये प्रचार करने की कोशिश की थी कि इसमें बाहर के लोग शामिल हैं. रिपोर्ट में टीएमसी के नेता और एमएलए का नाम सामने आया है. इसमें कहा गया है कि 11 अप्रैल को 2 बजे से स्थानीय पार्षद महबूब आलम के निर्देश पर हिंसा हुई और पुलिस और प्रशासन ने कुछ नहीं किया. 113 घर विध्वंस हुए, लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा. गांव के लोगों ने जब मदद की गुहार लगाई, तब पुलिस ने कुछ नहीं किया.”

बीजेपी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”हिंसा का प्रकार कोई भी हो, राजनीति का प्रकार कोई भी हो, वार सिर्फ और सिर्फ हिंदू समुदाय के ऊपर होता है. पहलगाम पर हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा गया, मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के घर और लोगों को मारने का प्रयास किया गया. ममता बनर्जी के ममतामयी हृदय में कब करुणा जागेगी, जब वे अपने नेताओं पर कार्रवाई करेंगी.”

Advertisements