रिसाली नगर निगम के वार्ड क्रमांक-33 के भाजपा पार्षद परमेश्वर कुमार उर्फ पिंटू भिलाई स्टील प्लांट से लोहा चोरी करते पकड़ाया है। बीएसपी की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात CISF ने पार्षद को दूसरे बीएसपी कर्मी का गोटपास उपयोग कर कापर चोरी करते गिरफ्तार कर भट्ठी पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने गुपचुप तरीके से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पार्षद परमेश्वर कुमार पिंटू किसी दूसरे बीएसपी कर्मी का गेट पास लेकर अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ भिलाई स्टील प्लांट के अंदर घुसा था। वो अपना कार को लेकर अंदर गया और वापस आते समय कार में 220 किलोग्राम कॉपर की तार चोरी कर कार में रख लिया था।
वहां से वापस आते समय सीआईएसएफ के जवानो ने कार को रोका और चेकिंग की तो उसके पास से 1 लाख 32 हजार रुपए कीमत का 220 किलो तांबा जब्त किया गया। इसके बाद जवानों ने चारों लोगों को गिरफ्तार कर भट्ठी थाना ले गए और पुलिस के हवाले किया।
कार में 220 किलो तांबा मिला
भट्ठी टीआई राजेश साहू ने बताया कि, सीआईएसएफ ने परमेश्वर कुमार को उनके हवाले किया है। उन्होंने उनकी गाड़ी की जब्ती भी करवाई है, उस कार में लगभग 220 किलो तांबे के तार भरा हुआ था। पुलिस ने पार्षद व उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
निगम में एमआईसी मेंबर भी रह चुका है पार्षद
आरोपी पार्षद परमेश्वर उर्फ पिंटू ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में निगम का पार्षद चुनाव जीता था। इसके बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गया। कांग्रेस की शहर सरकार होने से उसे एमआईसी सदस्य बना दिया गया। इसके बाद जब प्रदेश में भाजपा की सत्ता आई तो पिंटू ने भाजपा प्रवेश कर लिया।
पुलिस ने गुपचुप तरीके से भेजा जेल
दुर्ग पुलिस जब भी कोई आरोपी को गिरफ्तार करती है तो उसका फोटो वीडियो के साथ एक प्रेस रिलीज जारी करती है। इस मामले में पुलिस ने गुपचुप तरीके से कार्रवाई की। पुलिस ने ना तो पार्षद पिंटू की फोटो और वीडियो जारी किया ना ही उसने इसके बारे में कोई प्रेस रिलीज शेयर किया।
ये आरोपी किए गए गिरफ्तार
- परमेश्वर कुमार ऊर्फ पिंटू (37 साल) निवासी रिसाली बस्ती वार्ड 33 शिव चौक रिसाली थाना नेवई
- लक्ष्मी तांडी (37 साल) निवासी ग्राम जोरातराई शीतला पारा, थाना उतई
- हर्ष देशमुख ऊर्फ पुष्पेंद्र ऊर्फ चाकलेटी (22 साल) निवासी स्टेशन मरोदा थाना नेवई
- योगेश विश्वकर्मा (26 साल) निवासी स्टेशन मरोदा शंकर पारा स्टेशन के पास नेवई