कुरुद: भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में नए पदाधिकारियों की नियुक्तियां जारी रखी हैं. इसी क्रम में भाजपा धमतरी जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई. यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस की सहमति से की गई है. घोषणा के अनुसार, प्रकाश बैस को धमतरी जिले का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वे पहले से ही संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे और अब उन्हें पूरी जिला इकाई की कमान सौंपी गई है. उनके नेतृत्व में पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावी रणनीतियों को धार देने की उम्मीद जताई जा रही है.
नवनियुक्त कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी तिलोकचंद जैन, श्यामा नरेश साहू, विजय यदु, पुष्पेन्द्र साहू, रविकांत चंद्राकर और अकबर कश्यप को सौंपी गई है. यह सभी नेता जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी के लिए काम कर चुके हैं और अब संगठनात्मक दायित्व भी निभाएंगे. महामंत्री पद पर महेन्द्र पंडित और राकेश साहू को नियुक्त किया गया है. दोनों नेताओं को पार्टी के संगठनात्मक मामलों में अनुभव और समर्पण के आधार पर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. मंत्री पद के लिए हेमंत चंद्राकर, आनंद यदु, कुलेश्वरी गायकवाड़, लोकेश्वरी पटेल और दिनेश्वरी नेताम को चुना गया है. इनमें महिला प्रतिनिधित्व को भी ध्यान में रखा गया है, जिससे संगठन में संतुलन बना रहे.
कोषाध्यक्ष के रूप में चंद्रकला साहू को जिम्मेदारी दी गई है. वे लंबे समय से पार्टी से जुड़ी रही हैं और वित्तीय प्रबंधन में दक्षता के लिए जानी जाती हैं. इस नई कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी जगदीश रामू रोहरा द्वारा की गई. उन्होंने उम्मीद जताई कि नई टीम पार्टी के मूल विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में सफल होगी और आगामी चुनावों में भाजपा को मजबूत आधार प्रदान करेगी. भाजपा की इस घोषणा से कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है. स्थानीय स्तर पर पार्टी के भीतर संगठनात्मक शक्ति और कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में यह निर्णय मील का पत्थर साबित हो सकता है.