भाजपा जिला महामंत्री ने दुकानदार को घसीटा, कपड़े फाड़े:मंडला में बेटे के साथ मिलकर की मारपीट, किराए को लेकर हुआ था विवाद

मंडला में भाजपा जिला महामंत्री और उनके बेटे ने एक दुकानदार से मारपीट कर दी। दोनों शॉप में घुसे और दुकानदार को घसीटकर बाहर लाए। उसकी शर्ट फाड़कर नीचे पटक दिया। आसपास के लोग बीच-बचाव करने आए। इस दौरान जब दुकानदार दोबारा खड़ा हुआ तो पिता-बेटे ने उसे चांटे मारे।

Advertisement

घटना 12 मई को घुटास बस स्टैंड स्थित एक मोबाइल दुकान की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि भाजपा जिला महामंत्री और उनके बेटे हर्ष ठाकुर दुकान में घुसे। दुकानदार अभिषेक ठाकुर से गाली गलौज करते हुए उसे बाहर खींच लाए और मारपीट की।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दुकान के किराए को लेकर मारपीट हुई थी।

दुकान किराया को लेकर हुआ विवाद दुकानदार अभिषेक ठाकुर ने बताया कि उसने उमेश ठाकुर की दुकान 30 मार्च को 6 महीने के लिए किराए पर ली थी। एक सप्ताह बाद ही उमेश ने दुकान खाली करने को कहा। अभिषेक ने 18 अप्रैल को दुकान खाली कर दी। 12 मई को दोपहर करीब 12:30 बजे उमेश ने किराए के लिए फोन किया। अभिषेक ने उन्हें बताया कि उनके 57,000 रुपए बकाया है, उसमें से किराया काट लें। इसी बात पर उमेश अपने बेटे हर्ष के साथ दुकान पहुंच गए और मारपीट की।

सीएम का स्वागत करने पहुंचे थे अगस्त 2024 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला जिले के बम्हनी में पहुंचे थे। यहां हेलीपैड पर सीएम का स्वागत करने के दौरान मंडला जिला महामंत्री उमेश ठाकुर भी पहुंचे थे।

तीन बार से महामंत्री के पद पर उमेश ठाकुर उमेश ठाकुर तीन बार से भाजपा जिला महामंत्री हैं। इसके पहले मवई मंडल अध्यक्ष रहे हैं। इसके अलावा घुटास ग्राम पंचायत सरपंच और मवई जनपद उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

 

Advertisements