मध्यप्रदेश के हरदा जिले में भारतीय जनता पार्टी के भीतर ही खींचतान सामने आई है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सिंह वर्मा ने खिरकिया नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत खनूजा को पत्र जारी कर तीन दिन के भीतर इस्तीफा देने के लिए कहा है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि खनूजा की कार्यशैली और व्यवहार के कारण नगर का विकास कार्य रुक गया है और जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा कि पार्टी के निर्वाचित पार्षदों के समर्थन से खनूजा को नगर परिषद अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन बीते तीन माह से सभी पार्षद उनके कामकाज और व्यवहार से असंतुष्ट हैं। यहां तक कि आर्थिक अनियमितताओं के आरोप भी उनके ऊपर लगाए गए हैं। पार्टी स्तर पर कई बार समझाने के बाद भी खनूजा ने अपने कामकाज और व्यवहार में कोई सुधार नहीं किया।
पत्र में यह भी कहा गया है कि पार्षद लगातार उनकी शिकायतें कर रहे हैं, जिससे नगर परिषद के विकास कार्य प्रभावित हो गए हैं। आम जनता को इसका सीधा नुकसान उठाना पड़ रहा है। पार्टी संगठन का मानना है कि यह स्थिति असहनीय है और यदि खनूजा इस्तीफा नहीं देते हैं तो पार्टी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगी।
जिला अध्यक्ष द्वारा जारी इस सूचना पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडलेवाल, संगठन महामंत्री, संभागीय प्रभारी नर्मदापुरम और मंडल अध्यक्ष खिरकिया सहित कई वरिष्ठ नेताओं को भेजी गई है।
वहीं इस पूरे मामले पर खनूजा का कहना है कि उन्हें जिलाध्यक्ष का पत्र मिला है और उन्होंने पार्टी फोरम में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत कर दिया है। अब देखना होगा कि पार्टी संगठन उनके स्पष्टीकरण से संतुष्ट होता है या उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई करता है।