छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के बेटे से 6.90 लाख रुपए की ठगी की गई है। दो युवकों ने हेल्थ केयर क्षेत्र की नामी संस्था टस्कर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की छत्तीसगढ़ की फ्रेंचायजी दिलाने का झांसा दिया और पैसे ले लिए।
जब एजेंसी देने के लिए जगह बदलने का दबाव डाला गया तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इस मामले में रिपोर्ट पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज की है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, कोरिया भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के बेटे कुणाल जायसवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्हें सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिखा, जिसमें टस्कर ग्लोबल प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा हेल्थ केयर के संबंध में जांच परीक्षण की सर्जिकल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो में फ्रेंचाइजी दिए जाने की जानकारी मिली।
कुणाल ने विज्ञापन में दिए गए नंबरों पर संपर्क किया। उन्होंने वर्किंग मॉडल की जानकारी देकर बुकिंग के लिए एक लाख रुपए की मांग की।
पैसे जमा कराए, फ्रेंचायजी देने में आनाकानी
कुणाल जायसवाल ने 12 अप्रैल 2024 को UPI के माध्यम से एक लाख रुपए जमा करा दिया। 27 मई 2024 को विकास पाल का फोन आया, उसने खुद को कंपनी का प्रबंधक बताते हुए फ्रेंचायजी फीस 5,90,000 रुपए जमा कराने कहा। कुणाल जायसवाल ने 5,90,000 रुपए टस्कर ग्लोबल प्राईवेट लिमिटेड के खाते में RTGS के माध्यम से जमा करा दिया।
पैसे जमा कराने के बाद कंपनी के मैनेजर विकास पाल और प्रसून पाल का नई दिल्ली से फोन आया। उन्होंने लोकेशन बदलने के लिए दबाव बनाने लगे। कुणाल जायसवाल ने स्पष्ट कर दिया कि मेरे पास जो जगह है उसके अलावा अन्य स्थल नहीं है। आपके कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा मेरे बताए गए जगह में आकर जगह की पुष्टि होने के बाद ही मैंने राशि भेजी है।
इसके बाद भी विकास पाल और प्रसुन्न पाल ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद कुणाल जायसवाल ने मामले की रिपोर्ट बैकुंठपुर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने विकास पाल और प्रसुन्न पाल के खिलाफ धारा 3(5), 318(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है। बैकुंठपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।