चंडीगढ़. हरियाणा में नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बुधवार को 10 नगर निगमों के लिए गिनती हुई और भाजपा ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. यहां पर भाजपा ने 9-0 से कांग्रेस को हराया. मानेसर निगम चुनाव आजाद प्रत्याशी ने जीता. भाजपा की जीत से वर्कर से लेकर सीएम नायब सिंह सैनी खुश हैं. वहीं, हुड्डा ने हार मानी और कहा कि वह चुनाव में गए ही नहीं थे. सीएम नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में जीत का जश्न मनाया.
दरअसल, हरियाणा में 2 मार्च को हुए नगर निकाय चुनाव के लिए वोट डाले गए थे, जिसमें 51 लाख वोटर थे. हालांकि, 46 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार 7 नगर निगमों- गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर- के महापौर और वार्ड सदस्यों के लिए वोटिंग हुई थी. उधर, अंबाला और सोनीपत नगर निगमों के महापौर पद के लिए भी उपचुनाव हुए थे.
गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस और भाजपा ने पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ा था और ईवीएम के जरिये चुनाव हुए थे. 10 नगर निगम सीटों पर भाजपा ने 9 में बाजी मारी है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये जीत जनता की जीत है औऱ ये मोदी जी की गारंटी की जीत है. ये हर कार्यकर्ता की जीत है… ये भाजपा पर भरोसे की जीत है और हरियाणा में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई!