बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. राज्य में अपनी सत्ता बचाए रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पहले ही अपने दिग्गज नेताओं का फौज उतार रखी है. अब बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनाव प्रभारियों का भी ऐलान कर दिया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया गया है जबकि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और गुजरात में बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया हैं.
बीजेपी ने अपने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति के जरिए बिहार में राजनीतिक संदेश देने की कोशिश करने के अलावा जातीय समीकरण भी साधने की कोशिश की है. जहां धर्मेंद्र प्रधान और केशव प्रसाद मौर्य ओबीसी समुदाय से हैं तो वहीं सीआर पाटिल अगड़ी जाति से हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि धर्मेंद्र प्रधान और केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव की जिम्मेदारी देने से बिहार की ओबीसी खासकर गैर-यादव ओबीसी वोटरों में अच्छा संदेश जाएगा. बिहार के अति पिछड़े वोटरों में नीतीश कुमार की पकड़ पहले से ही है. साथ ही सहप्रभारी सीआर पाटिल मराठा हैं जिनके जरिए सवर्ण जातियों को संदेश देने की कोशिश है. पिछले चुनाव के दौरान देवेंद्र फडणवीस बिहार के चुनाव प्रभारी थेना तो धर्मेंद्र प्रधान के लिए बिहार नया है और ना ही बिहार के लिए धर्मेंद्र प्रधान नए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी व्यक्तिगत नजदीकियां हैं. संगठन पर उनकी पकड़ और चुनावी मुद्दों की उनकी समझ जबरदस्त है. संगठन को समझने वाले धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी के चुनावी रणनीतिकारों में शामिल हैं. प्रधान पहले भी बिहार के प्रभारी रह चुके हैं. वह साल 2010 में बिहार बीजेपी के सह प्रभारी थे. तब उनको अरुण जेटली और अनंत कुमार जैसे बड़े नेताओं का मार्गदर्शन मिला था. उस समय एनडीए ने चुनाव में 206 सीटों के साथ जीत हासिल की थी.
साल 2014 में बीजेपी के नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के ऐलान पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने एनडीए से नाता तोड़ लिया और बीजेपी ने 2015 में विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ा था. तब केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के साथ धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का सह प्रभारी बनाया गया था. धर्मेंद्र प्रधान के साथ सीआर पाटिल भी बीजपी के बिहार के लिए चुनाव सह प्रभारी बनाए गए थे. हालांकि तब बीजेपी की हार हुई थी और जेडीयू तथा आरजेडी ने मिलकर सरकार बनाई थी.
पिछले साल 2024 के लोकसभा चुनाव से ऐन पहले जेडीयू की एनडीए में वापसी में भी अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान की अहम भूमिका मानी जाती है.
धर्मेंद्र प्रधान उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक जैसे राज्यों के चुनाव प्रभारी रह चुके हैं. पिछली बड़ी चुनावी जिम्मेदारी धर्मेंद्र प्रधान के पास हरियाणा विधानसभा चुनाव की थी जो लोकसभा चुनाव के कुछ समय बाद हुआ और बीजेपी के लिए जमीन पर जीत बहुत कठिन मानी जा रही थी. लेकिन सभी को हैरान करते हुए बीजेपी हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में सफल रही. ऐसे ही 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया गया और यहां भी बीजेपी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही.
पीएम मोदी के बेहद भरोसेमंद सीआर पाटिल
केंद्रीय मंत्री और गुजरात में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सीआर पाटिल को पीएम नरेंद्र मोदी का भरोसेमंद माना जाता है. साल 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पाटिल की चुनावी रणनीति और सांगठनिक कुशलता के चलते राज्य की 182 में से 156 सीटें हासिल की थी..