उत्तर प्रदेश : इटावा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव शास्त्री चौराहे पर पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और सरकार पर निशाना साधने का काम किया.
अखिलेश यादव को रोके जाने पर नाराज सपा कार्यकर्ता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को स्वतंत्रता सेनानी जय प्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर माल्यार्पण अर्पित किये जाने से रोके जाने के बाद प्रदेश के तमाम जिलों में सपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं.
ऐसा ही कुछ उनके गृह जनपद इटावा में भी देखने को मिला जहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष और अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ में शास्त्री चौराहे पर पहुंच गए. यहां पर उनके द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. वही इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई.
योगी सरकार पर अंशुल यादव ने साधा निशाना
जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि देश की एक स्वतंत्रता सेनानी जय प्रकाश नारायण जी की जयंती की मौके पर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने वह काम किया है जो ने नहीं करना चाहिए था.
उनके द्वारा हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दिए जाने से रोका गया है. उन्होंने इस काम के लिए भारी संख्या में पुलिस को लगा दिया है. प्रदेश में लगातार हत्याएं हो रही हैं उनको सरकार नहीं रोक पा रही. प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है इस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही. देश में लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है इस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही.
प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला हुआ है सरकार इस पर रोक नहीं लग पा रही है. वहीं अगर विपक्षी पार्टियों के नेता जब संविधान को बचाने का काम करने के लिए निकलते हैं और महापुरुषों की जयंती पर माल्यार्पण करने के लिए जाते हैं तो यह सरकार रोकने का काम करती है.
अब जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार को समाजवादी पार्टी के लोग उखाड़ नहीं फेंकेंगे तब तक हम लोग खामोश नहीं बैठेंगे. बीजेपी के लोग संविधान, लोकतंत्र पर कोई भी भरोसा नहीं है.