मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश मिर्जापुर में स्थित विख्यात माता विंध्यवासिनी के धाम में पहुंचे फैजाबाद के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर मर्यादा पुरुषोत्तम की मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया है. कहा कि भाजपा को मैंने धूल नहीं चटाया फैजाबाद की देव तुल्य जनता, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, वीर हनुमान, सरयू नदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कृपा से उन्हें जीत मिली है.
वह भाग्यशाली हैं की नव वर्ष के प्रथम दिन माता विंध्यवासिनी के चरणों में आशीर्वाद का मौका मिला है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में लोग स्वस्थ रहें, भाईचारा बना रहे. देश के करोड़ों नौजवान बेरोजगार हैं. सरकारी नौकरी नहीं है. किसान, युवा परेशान है. कहा कि देश में ऐसा माहौल बने की संपूर्ण जनता सुख और सुकून में रहे.
आपस में भाईचारा हो, सभी खुशहाल रहे. फैजाबाद लोक सभा सीट पर मिली जीत पर उन्होंने कहा कि यह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धरती है. प्रभु श्रीराम के लोगों ने प्रभु श्री राम की कृपा, हनुमान जी की कृपा, सरयू की कृपा और राष्ट्रीय अखिलेश राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कृपा से सामान्य सीट से सांसद बनने का मौका मिला है.
जो देश दुनिया में चर्चा का विषय बना है. उन्होंने कहा कि मैं आज माता विंध्यवासिनी से प्रार्थना किया हूं कि देश में शांति बनी रहे. फैजाबाद के लोगों की उम्मीद की मर्यादा बचा सकू. जिसे भारतीय जनता पार्टी ने तोड़ा है. कितने लोगों का घर उजाड़ दिया, कितने लोगों को बेघर कर दिया. करोड़ों की संपत्ति कौड़ी के भाव लिया गया. किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल सके और उजड़े लोगों को बसा सकू.
इस कामना के साथ विंध्याचल धाम आया था.फैजाबाद के सपा सांसद ने कहा फैजाबाद में प्रभु श्रीराम की मर्यादा है जिसमें “दैहिक दैविक भौतिक तापा,रामराज कहूं नहीं व्यापा” और सर्वे संत निरामया की बात कहा.इस दौरान उन्होंने विधि पूर्वक विंध्याचल मंदिर में देवी मां की आराधना कर मत्था टेका है. इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता एवं तीर्थ पुरोहित विजय बाबू मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता नीरज त्रिपाठी सहि अन्य मौजूद रहे हैं.