जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से श्री माता वैष्णो देवी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा विजयी हुए हैं. उन्हें 13753 वोट मिले हैं.इस सीट पर दूसरे स्थान पर निर्दलीय जुगल किशोर रहे. उन्हें 11372 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह 4582 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. श्री माता वैष्णो देवी सीट काफी अहम मानी जा रही थी. परिसीमन के बाद 2022 में यह सीट अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर 25 सितंबर को वोटिंग हुई थी.
बता दें कि जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत कई नई विधानसभा सीटों का निर्माण किया गया था, जिनमें श्री माता वैष्णो देवी सीट भी शामिल थी. यह सीट विशेष रूप से इसलिए चर्चा में रही है क्योंकि इसका नाम रियासी स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल माता वैष्णो देवी मंदिर के नाम पर रखा गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 73 हजार से अधिक मतदाता हैं, जो इसे जम्मू कश्मीर के सबसे छोटे निर्वाचन क्षेत्रों में से एक बनाते हैं. इस सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं का हिस्सा 23 फीसदी से अधिक है, जबकि अनुसूचित जनजाति के मतदाता 15 फीसदी से अधिक हैं.