समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का भाजपा ने किया सम्मान, अजय चंद्राकर बोले- इनके कार्य प्रदेश को आगे बढ़ने की ताकत देती है…

कुरुद: प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में जिन लोगों द्वारा व्यक्तिगत व संस्थाओं के माध्यम से सामाजिक कार्य किए हैं और समाज के उत्थान में जिन का विशेष योगदान रहा है. उनको भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्मानित किया गया है. विधायक अजय चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रहे है. इसी के चलते गुरुवार को भाजपा कार्यालय कुरुद में विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वाले सैकड़ो लोगों को स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर भाजपाइयों ने सम्मानित किया. इस दौरान विधायक चंद्राकर ने कहा कि आज समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ. इनके समर्पण और समाज में उत्कृष्ट योगदान ने समाज को प्रेरणा दी है. ऐसे प्रयास ही हमारे क्षेत्र और प्रदेश को आगे बढ़ाने की ताकत बनते हैं.

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति भानू चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति जैन, जनपद अध्यक्ष कुरुद गीतेश्वरी साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरिशंकर सोनवानी, भाजपा मंडल अध्यक्षगण कृष्णकांत साहू, रवि सिन्हा, लोकेश साहू, कल्याण राजपूत के अलावा बड़ी संख्या में भाजपाईगण शामिल थे.

Advertisements
Advertisement