Vayam Bharat

कांकेर में BJP, राजनांदगांव में कांग्रेस का शक्ति-प्रदर्शन, CM ने कहा- मोदी की गारंटी सांय-सांय पूरी की, भूपेश बोले-क्या खोया-क्या पाया, हिसाब करके देख लो

लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने के साथ ही शक्ति प्रदर्शन किया. राजनांदगांव सीट के लिए कांग्रेस से पूर्व CM भूपेश बघेल, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू और कांकेर से बीरेश ठाकुर ने पर्चा भरा. वहीं भाजपा उम्मीदवार रूप कुमारी चौधरी ने महासमुंद और कांकेर से भोजराज नाग ने नामांकन किया.

Advertisement

इस दौरान कांकेर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नाग के समर्थन में सभा को संबोधित किया. उन्होंने सरकार बनने के बाद कैबिनेट बैठक में किए गए फैसले गिनाए. CM साय ने कहा कि, हमने मोदी गारंटी को सांय-सांय पूरा किया है. वहीं दूसरी ओर राजनांदगांव में भूपेश ने कहा कि, क्या पाया, क्या खोया इसका हिसाब करके देख लो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महतारी वंदन योजना की अगली किस्त कल आ जाएगी. उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. जिसके लिए भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को जिताना है. मोदी जी ने 10 वर्ष तक सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के मूल मंत्र को मानते हुए गरीब किसान सभी के लिए काम किया है.

दूसरी ओर भूपेश बघेल ने कांग्रेस की घोषणाओं की जानकारी दी. उन्होंने सभा में कहा कि, 3 लाख रोजगार, बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को साल में एक लाख रुपए मिलेंगे. 3300 में धान खरीदी होगी. बाबा साहब के संविधान को बचाना है, यही संकल्प लिया है. अगर कोई भी जनता के साथ अन्याय करेगा तो वो लड़ाई भूपेश बघेल और उसकी टीम लड़ेगी.

महतारी वंदन योजना की राशि 4 महीने में 1 हजार ही देने का काम किया. जितनी योजना कांग्रेस सरकार ने बनाई वो एक-एक कर बंद हो रही हैं. हाफ बिजली बिल बंद, राजीव खेल मितान बंद, गोबर खरीदी बंद, राशन में कटौती कर दिया. अब तक महिलाओं को 500 में गैस सिलेंडर नहीं मिला. रजिस्ट्री में 30% रेट बढ़ा दिया. PSC, व्यापमं की परीक्षा के लिए शुल्क ली जा रही है.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मौजूद रहे. बघेल ने ‘X’ पर लिखा- राजनांदगांव लोकसभा के हर नागरिक के भरोसे को साक्षी मानकर आज नामांकन दाखिल किया है.

वहीं, कांकेर से BJP उम्मीदवार भोजराज नाग के नामांकन में सीएम विष्णु देव साय, प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन समेत कई दिग्गज नेता भी शामिल रहे. दोनों दलों के नेताओं ने एक-एक सेट पर्चा दाखिल किया है. राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 4 अप्रैल को पर्चा भरेंगे.

Advertisements